परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के सहरोई गांव में बिगत कई महीनों से नालिया बजबजा रही है और तो और गांव के मेन रास्तों पर झाड़-झंखारों से पटा हुआ है। यही हाल रहा तो संक्रामक बीमारियों को फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता। सोमवार को ग्रामीणों ने एडीओ पंचायत को पत्रक सौंप कर कार्रवाई की मांग किया है।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव में मेन रास्तों पर झाड़-झंखाड़ इस तरह पट गया कि उस पर राह चलना दुश्कर हो गया है। जिससे आए दिन झाड़-झंखाड़ां में विशैले जीव जंतुओं निकलते रहते है। जिससे हमेशा दुर्घटनाएं की आशंका बनी रहती है। नाबदान के पानी से उठ रहे दुर्गंध से ग्रामीणों का जीवन नरकीय बना हुआ है और दुर्गन्ध युक्त वातावरण में लोग जीने को विवश हो गये है। ग्रामीणों का कहना है कि सफाई कर्मी कभी कभार आकर रफू चक्कर हो जाता है। इस संदर्भ मे जब ग्रामीण ने सफाई कर्मी से कहा तो उसने कहा कि झाड़-झंखाड व नालियों को साफ करा देगे। बार-बार कहने पर हम सफाई नही करेगे आप लोग हमारे अधिकारियों से बात कर लीजिए।
इस बाबत एडीओ पंचायत बजरंगी पाण्डेय ने बताया कि राजकीय दायित्वों में लापरवाह को कभी भी नही वक्शा जायेगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी।
वहीं ग्रामीण नामवर, ईश्वरी, उमेश, रमेश, राजेंद्र प्रजापति, पखंडू गुप्ता, कुंवारू गुप्ता, चंद्रबली खरवार, महानंद, शिशु, लादी प्रजापति, देवेन्द्र, सुनील, बेचू, दर्जनों ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यदि नाली व झाड़ झंखाड की साफ सफाई नही हुई तो हम ग्रामीण विकासखंड कार्यालय का घेराव करते हुए धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।