परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के रामगढ़ स्थित मठ में महाकपालिक बाबा कीनाराम का जन्मोत्सव समारोह को लेकर गुरुवार को पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम ने मठ परिसर, कार्यक्रम स्थल,सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल आदि का निरीक्षण किया। वही बैठक कर सभी कार्य समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया।
बाबा कीनाराम महोत्सव 22 से 24 अगस्त को होगा। जिसकी तैयारियों का जायजा पीठाधीश्वर सिद्धार्थ गौतम राम बाबा ने किया। बैठक कर तीन दिवसीय कार्यक्रम का रूपरेखा,समय,कौन सा कार्यक्रम कहा होगा यह तय किया गया। सभी विभाग के अधिकारीयो और कर्मियों को समय से पहले कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया।
पीठाधीश्वर बाबा ने कहा कि बाबा कीनाराम जी का जन्मोत्सव कार्यक्रम जिस परम्परा से होती थी वैसे ही होगा। मुख्यमंत्री से वार्ता चल रही है हो सकता है वे भी आ सकते है। उनके द्वारा मठ के सुंदरीकरण कार्य का भी अवलोकन कर सकते है।
बैठक में उपजिलाधिकारी कुंदन राज कपूर, बलुआ थाना इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा, मठ प्रबन्धक अरुण सिंह, धनंजय सिंह, मेजर अशोक सिंह, प्रभु नारायण सिंह, प्रधान आशुतोष सिंह, सूर्यनाथ सिंह, भोला सिंह,र मेश सिंह, शिवकुमार सिंह, प्रदीप सिंह, मिथिलेश सिंह, दिनेश सोनकर आदि लोग उपस्थित रहे।