परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। घोरों के घोर अघोरेश्वर बाबा कीनाराम की जन्मस्थली, तपस्थली व कीर्तीस्थली में गुरूवार के पावन पर्व पर श्रद्धालुओं की अलसुबह से भीड़ उमड़ी रही लोगों बाबा कीनाराम व हर-हर महादेव का जयघोष करते मठ में प्रवेश कर बाबा के चरणों में मत्था टेकर पूजन-अर्चन कर धन धान्य हुए।
श्रद्धालू भक्तों ने प्रातः से ही कॉवर लेकर गंगा नदी से बाबा का जलाभिषेक कर पूजन-अर्चन किया। इस अवसर पर मठ प्रागण में भजन कीर्तन व रामायण का कार्यक्रम देर रात तक चलता रहा। अपरान्ह होते ही भक्तों की भीड़ बढ़ती गयी और लोग मठ प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते रहे। पूरे आयोजन में संरक्षक मेजर अशोक सिंह, कुलदीप वर्मा, पंकज पाण्डेय, दिलीप यादव, संतोष पटेल, शिवाजी सिंह, अशोक मौर्या, अमृत पाठक, शिवशंकर पाण्डेय, मिथिलेश पाण्डेय, प्यारेलाल मोती राम व विशाल सिंह उकनी मनिहरा व उनकी टीम ने कार्यक्रम को सफल बनाने में जी-जान से जुटे रहे।

इसी क्रम में हनुमानगढ़ी भलेहटा में गुरूपूर्णिमा के पावन पर मंसा गिरी के दिशा निर्देश पर अखण्ड हरिकीर्तन का आयोजन किया गया था जहा श्रद्धालु भक्तों अल सुबह से पहॅुच मत्था टेकते हुए हरिकीर्तन को सफल बनाने में लगे हुए। इस दौरान राधे श्याम शर्मा, रामप्रवेश शर्मा, मोहन शर्मा, दरोगा त्रिपाठी, झूरी सिंह, सुर्यवंश, सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे। इसी प्रकार भलेहटा, प्रभुपुर, सहित इत्यादि गावों में शिष्यां ने अपने गुरू के दर्शन कर उनका आशिवाद प्राप्त कर गुरू की पूजन अर्चन किया। इसी क्रम में सद्गुरू आश्रम कावर, सर्वेश्वरी समूह मनिहरा में भक्तां भीड़ लगी रही। वही बिरहा लोकगीत गायक कवि भगवानदास यादव, परमानन्द यादव, बुल्लू प्रसाद, हरिकेश यादव, सावित्री देवी, ममता देवी सहित कलकारो ने अपने-अपने गुरू की पूजन अर्चन व बन्दन कर देर रात अपनी कलाओं का प्रदर्शन करते रहे।