परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। बिल्डिंग मैटेरियल के व्यवसायी मनोज गोंड 50वर्ष ने अपनी दुकान पर तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उन्होंने अपने मोबाइल फोन से एक वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया, जिसमें पत्नी, बेटी और ससुर पर उनका घर उजाड़ने का गंभीर आरोप लगाया। मनोज गोंड कैली रोड पर अपने परिवार के साथ रहते थे, जबकि उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान केशवपुर गांव में थी।
सोमवार सुबह उनका पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के कुछ ही समय बाद उन्होंने स्मार्टफोन से वीडियों बनाया और फिर तमंचे से खुद को गोली मारकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। गोली की आवाज सुनते ही आस-पास के लोग घबराकर दुकान की ओर दौड़े। सूचना मिलते ही सदर कोतवाल संजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी पाकर एएसपी अनंत चंद्रशेखर, सीओ देवेंद्र कुमार और सदर कोतवाल ने घटनास्थल का मुआयना किया।
एएसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल मृतक का वीडियों संदेश और पारिवारिक पृष्ठभूमि खंगाल रही है, ताकि घटना की असल वजह सामने लाई जा सके।