परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को उचित स्थान दिलाने की मांग को लेकर समर्थकों की ओर से कई बार हो हल्ला मचाया जा रहा था। शुक्रवार की देर रात तहसील और पुलिस प्रशासन की देखरेख में नई आंबेडकर प्रतिमा स्थापित कर दिया गया। शनिवार को सुबह इसकी जानकारी होते ही भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ जुट गयी। समर्थकों ने बड़ी प्रतिमा लगाये जाने और वाचनालय की भूमि चिन्हित करने की मांग को लेकर अड़ गये। एसडीएम कुंदन राज कपूर और सीओ स्नेहा तिवारी मौके पर पहुंचकर बड़ी प्रतिमा लगाने व जमीन देने का आश्वासन देकर शांत कराया। समर्थकों के आक्रोशित होने पर पुलिस और पीएससी फोर्स देर रात तक तैनात रही।
कस्बा में डॉ.आंबेडकर प्रतिमा और सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर बिजली ट्रांसफार्मर सिफ्टिंग,पुलिस बूथ, काली मंदिर का निर्माण और डाकघर के समीप पुलिया निर्माण को लेकर कस्बावासियों की ओर से लम्बे समय से मांग उठाया जा रहा है। आंबेडकर प्रतिमा को लेकर कई बार समर्थकों की ओर से हो हल्ला भी मचाया गया। बीते दिनों एसडीएम कुंदन राज कपूर के प्रयास से आंबेडकर चबूतरा का निर्माण अवैध अतिक्रमण हटाकर कराया गया। शुक्रवार की देर रात उसी चबूतरें पर डा.आंबेडकर की नई प्रतिमा स्थापित कर दिया गया। सुबह इसकी जानकारी होने पर समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा। आरोप लगाया कि पुलिस प्रशासन बगैर सूचना दिये मूर्त हवा कर छोटी प्रतिमा लगवा दिया काफी देर तक हो हल्ला के बाद एसडीएम ने बड़ी प्रतिमा लगवाने और वाचनालय के लिए भूमि आवंटित करने का आश्वासन देकर समर्थकों को शांत कराया हालांकि देर शाम तक बड़ी प्रतिमा की स्थापना को लेकर समर्थक डटे रहे।
इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, नायक तहसीलदार दिनेश चंद्र, सीओ स्नेहा तिवारी, कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव, वरुणेंद्र राय जिला पंचायत सदस्य, प्रतिनिधि रमेश राम शैलेश चौधरी छोटू सहित भीम आर्मी के नेता मौजूद रहे।