परिवर्तन टुडे चंदौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के भलेहटा गांव के किसान मुन्ना सिंह ने शनिवार को हनुमानगढ़ी मन्दिर परिसर भलेहटा में आम पॉच बृक्षां का रोपण कर उनका नामकरण किया। पहले पेड़ का नाम देवो के देव महादेव के नाम, दूसरा भगवान राम के नाम, तीसरा उनके परम शिष्य हनुमान जी के नाम व एक पेड़ मॉ के नाम व पिता के नाम बृक्षारोपड़ किया। वही उन्होने लगाये पेड़ां की रक्षा सुरक्षा संकल्प लिया।
साथ कहा कि एक पेड़ हमारे तीन पुश्तों की रक्षा व सुरक्षा करते हैं और अपने जीवन काल में अपने लकड़ियो व पत्तों से समाज की सेवा करते हैं और अंत समय में इधन के रूप में इस्तेमाल होकर पंचविलीन हो जाते है। हम मानव होकर अगर पेड़ की रक्षा सुरक्षा नही कर सकते तो हमारा जीवन नगण्य हैं हम आप सभी जनमानस से अपिल करते है कि आप देवो के देव महादेव के नाम व प्रभुराम के साथ उनके भक्त के नाम एक पेड़ लगाकर उसकी रक्षा सुरक्षा का संकल्प ले ताकि वे बड़े होकर मानव जाति रक्षा सुरक्षा करते रहे।
इस दौरान गोलू सिंह, लालता राम, हनुमान के मन्दिर के पुजारी, सहित आस-पास के किसान उपस्थित रहे।