समस्याओं की निस्तारण में लापरवाही नहीं होगा क्षम्य: एसडीएम
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। शनिवार को रक्षा बंधन का पर्व होने के कारण सोमवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान एसडीएम कुंदन राज कपूर और तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से फरियाद सुनी। इस मौके पर कुल 6 प्रार्थना पत्र में दो का मौके पर निस्तारण किया गया।
एसडीएम ने राजस्व टीम को समय से पहुंचकर छोटी छोटी विवादों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगा।
समाधान दिवस पर सुबह से ही राजस्व टीम अधिकारियों के नेतृत्व में फरियाद सुनने के लिये जुटी थी। इस दौरान फरियादियों ने राजस्व संबधित समस्याओं से अवगत कराया। बताया कि अधिकारियों की निर्देश होने के बाद भी राजस्व टीम की ओर से निस्तारण को लेकर टालमटोल किया जाता है। बार बार थाना और तहसील का चक्कर काटना पड़ रहा है। एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर पहुंचकर समस्याओं का निस्तारण कराने का सख्त निर्देश दिया। चेताया कि किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। मौके पर 6 प्रार्थना पत्र में दो का मौके पर निस्तारण किया गया।
इस मौके पर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक अतुल प्रजापति,कस्बा प्रभारी वरूणेन्द्र राय,दिनेश, जयप्रकाश चौहान, लक्ष्मीशंकर मिश्रा, गोपाल तिवारी सहित अन्य रहे।