परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली पर बिगत कई वर्षो से बाबा कीनाराम तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें लगभग प्रत्येक दिन तीन से चार लाख श्रद्धालू बाबा के दर्शन हेतु आते जाते रहते है। जितने अघोर व वैश्णवपंथी साधू संत, श्रद्धालू भक्त वे अवश्य ही आकर बाबा की दर्शन पूजन करते है।
लेकिन बिगत कई वर्षो बाद बाढ़ आ जाने के कारण दुश्वारियां बढ़ गयी है चारो तरफ जल जमाव हो गया। जिससे जीव जन्तु कीड़े मकोड़े आदि संक्रमित रोगो के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। दुसरी तरफ सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के बाद सड़कों का चौड़ीकरण कार्य प्रारम्भ हो गया लेकिन काम इतना गति से हुआ कि जैसे चीटी पहाड़ रही है और तब तक जन्मोत्सव नजदीक आ गया। जिसका नतीजा यह रहा कि सराय रसूलपुर वाया रामगढ़ मार्ग, लक्षमनगढ़ वाया रामगढ़ मार्ग आज तक नही बन पाया इतना नही बल्कि लक्षमनगढ़ गांव में लबे बीच सड़क के मेन नाली के लगभग आधा दर्जन होल पर लगे पत्थर टूट बिखरे पड़े है। जिसमें आये दिन स्थानी लोग गिरते पड़ते रहते है। जब रास्ते से अनजान लोग आएगे तो क्या हाल होगा, दुसरी तरफ बिजली की चरमराती व्यवस्था अंधेरा कायम करने से बाज नही आ रही है।
वही प्रखर समाजसेवी सूर्यनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग बिगत कई माह से सरकारी तन्त्र का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवा रहे है लेकिन कोई भी कार्रवाई नही हो पा रही जो एक विकट समस्या का रूप धारण करती जा रही है। वही श्री सिंह ने कहा कि मन्दिर परिसर से लगभ 500मीटर की परिक्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाय ताकि संक्रमित रोगों से श्रद्धालुओं को बचाया जा सके।
वही पीडब्लूडी अगर पूरी को नही बनवा सकता तो कम से कम गड्ढ़े इत्यादि को राबिस या भस्सी डालकर आवागमन लायक बनाया जाय, बिजली के लो बोल्टेज की समस्या को दूर सुचारू रूप से कराया जाय साथ ही बिजली व्यवस्था मे बाधक बन रहे बास, पेड़ों की डालियों इत्यादि को साफ करवाया जाय। क्यो कि बाब कीनराम की जन्मस्थली व तपोस्थली पर देश विदेश के लोग आते जाते है पूरे विश्व में यही पर तीन दिवसीय जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।
यहां की अध्यात्मिक शक्तिं इतनी है कि मन्दिर परिसर के अन्दर लगभग 65संतों की समाधियां है जो आज भी भक्तों उर्जा का संचारण करती है।
वही स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन द्वारा हल्के में लिया गया तो भारी घटना को नकरा नही जा सकता क्योकि जितने सड़के बनाई जा रही वह आधा अधूरा बनाकर छेड़ दी गयी। तीन दिनों तक दिन रात भक्तों का रेला लगा रहता है। जिसमें लगभग 10 से 12लाख भक्त बाबा के दर्शन व आर्शिवाद लेते है। वही क्षेत्रीय लेगों ने जिला प्रशासन से अपील किया कि समस्याओं का त्वरित निदान करवाकर बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को सफल बनाने में मदद करे। क्योकि बाबा का जन्मोत्सव के लिए अब केवल 10दिन ही शेष बचे है।