spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

बिजली की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियां का किया घेराव

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र में आये दिन हो रही बिजली की समस्या से आजीज कस्बावासी सहित ग्रामीणों ने सांसद विरेन्द्र सिंह व सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव का चहनियां चौराहे पर शुक्रवार की दोपहर लगभग 12बजे घेराव कर उन्हे समस्या से अवगत कराया। घेराव होते जनप्रतिनिधियों के एक फोन पर एसडीओ सियाराम व जेई सुंभाष यादव मौके पर पहुच गये और बिजली की व्यवस्था को तुरन्त दुरूस्त करवाये जाने का आश्वासन दिया।

वही इस संबंध में सांसद बिरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार क्षेत्रीय जनता के साथ सौतेलापन का व्यवहार कर रही है जो कहती है कुछ और करती कुछ है। बेतहाशा बिजली बिल बढ़ाकर ग्रामीणों व कस्बावासियां की कमर तोड़ रही तो उन्ही मातहत अधिकारी व कर्मचारी मनमानी कर उपभोक्ताओं को परेशान कर रही है।

वही सपा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव ने कहा कि अगर शाम होते-होते बिजली की व्यवस्था नही सुधरी तो इसकी सारी जिम्मेदारी बिभाग की होगी। जबकि ग्रामीणो सहित कस्बावासियों का कहना है कि आये दिन चौराहे पर बिजली का हाईटेन्शन तार घूॅ-घूॅकर जलता रहता है जिससे कभी भी भारी घटना घट सकती है। ऐसा ही एक वाकया बिगत चार वर्ष पूर्व चहनियां कस्बा एक किलोमीटर के दूरी पर धानापुर मार्ग पर घटी थी। हाईटेशन का इसी प्रकार धॅ-घूॅकर जलते हुए सड़क के किनारे खड़ी एक बाइक पर गिर पड़ा यह तो संयोग ही रहा कि उस बाइक पर कोई सवार नही था नही तो भारी घटना घट सकती थी।

इसी प्रकार बिगत एक माह पूर्व नगवा माइनर के किनारे से गुजर रहे नवोदय विद्यालय का तार टूट कर गिर पड़ा और लगभग आधे घंटें तक धूॅ-घूॅकर जलता रहा। अगर विभाग इस पर ठोस कार्रवाई नही करती है। तो कभी भी भारी घटा घट सकती है।

वही ग्रामीणो से सीधे आरोप लगाया कि बिजली विभाग द्वारा तारो विछाने, पोलो की गुणवत्ता में भारी घोटाला किया गया। जिससे इस तरह की बार-बार घटनाएं घटती रहती है।

इस संबंध में एक्सीएन सियाराम ने बताया कि लोड ज्यादा होने के कारण तार गर्म हो जाता है। लोड के आधार पर तार को तत्काल बदलवाकर सप्लाई चालू कराई जायेगी।

इस दौरान कुलदीप वर्मा, भानु प्रताप यादव, पूर्व प्रधानसरिद्वार यादव, शिवलाल जायसवाल, कमलेश गुप्ता, संजय बरनवाल, बबलू जायसवाल, संतोष बरनवाल, विनोद अग्रहरि, मामू गुप्ता, बृजेश यादव, शुभम चौहान, धर्मेंद्र यादव प्रधान चहनियां मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

भगवान परशुराम सेवा समिति ने बैठक कर, जातीय गुंडागर्दी का किया विरोध

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में भगवान परशुराम सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks