परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के मथेला गांव में मेन नाली को दबंग द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे लगभग 600बीघा की बोई फसले जलमग्न होकर नष्ट होने के कगार पर हो गयी है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की थी जिस पर जिलाधिकारी ने टीम गठित कर गांव सभा की भूमी पर जबरी अतिक्रमणकारी से भूमी मुक्त कराकर नाली की समस्या का निस्तारण किये जाने का दिशा निर्देश दिया था।
जिसके क्रम में सकलडीहा तहसीदार संदीप श्रीवास्तव, पीडब्लूडीए एई आलोक सिंह, एपीसीओ कम्पनी अधिकारी शुक्रवार को लगभग एक बजे अतिक्रमण हटवाने हेतु मथेला गांव में पहॅुच गये। जहॉ अतिक्रमणकारी ने स्वयं अपने मर्जी से अतिक्रमण हटवाने हेतु पॉंच दिन का समय मांगा। जिस पर अधिकारियां ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर पॉच दिन के अन्दर अतिक्रमण नही हटा तो छठें दिन जबरी अतिक्रमण हटवाते हुए सारा खर्च आप से वसूला जायेगा। वही किसानो ने तहसीलदार के इस निर्णय की भॅूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि अब हमलोगों की फसल बच जायेगी।
इस दौरान रविन्द्र सिंह, गणेश सिंह, केश तिवारी, पालू, शिशु, सुजीत, सुनील, सोनू, निलेश, रवि सिंह, मुन्ना चौरसिया, चन्द्रदेव यादव, रामधन प्रजापति, दिनेश, शंकर, हंसराज प्रजापति, मारकण्डेय सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।