परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। टिमिलपुर सड़क के किनारे वर्षो से बसे दस बनवासियों को भूमि चिन्हित कर दिया गया है। लेकिन कई बनवासी फोरलेन सड़क के चौड़ीकरण के मानक में नहीं होने के बाद भी उनकी मिट्टी की रिहायसी मकान गिरा दिया गया है। जिसे लेकर वनवासियों ने गुरूवार को दोपहर में जमकर हो हल्ला मचाया। वही बनवासी मंदिर के नीचे खुले आसमान में जीने को मजबूर है।
टिमिलपुर ,नागेपुर और तेन्दुई में फोरलेन सड़क निर्माण तेजी से पूरा कराये जाने को लेकर कार्यदायी संस्था जोरशोर से जुटी हुई है। बीते एक सप्ताह पूर्व राजस्व कर्मियों ने स्थानीय पुलिस की मदद से बनवासियों की झोपड़ी को हटवाकर दस बनवासियों को सीएम आवास के लिये भूमि चिन्हित कराया।
लेकिन विस्थापित हुए बनवासियों के लिये पंचायत और राजस्व विभाग की ओर से उचित प्रबंध नहीं होने से मंदिर के पास परिवार के साथ रहने को मजबूर है।