परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पीजी कॉलेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के 5 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने किया।
उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति लाने का महत्वपूर्ण उपकरण है, यह पहली शिक्षा नीति है, जो विद्यार्थी केंद्रित है, जिसमें विद्यार्थियों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। यह शिक्षा नीति समावेशी विकास, समानता एवं उत्कृष्टता लाने में सफल दिखाई पड़ती है। इस शिक्षा नीति में उच्च शिक्षा में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का भी ऑप्शन है इससे जो ड्रॉप आउट रेट था वह धीरे-धीरे कम होगा। इस शिक्षा नीति में परंपरागत शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास को भी जोड़ा गया है, जिससे हर विद्यार्थी में कौशल का विकास होगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीएड विभाग के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया और इस राष्ट्रीय सेवा नीति पर अपने विचार रखें। इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. अजय कुमार सिंह यादव एवं डॉ इंद्रजीत सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के मुख्य बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा किया। कार्यक्रम का संचालन संगोष्ठी के संयोजक यज्ञ नाथ पांडेय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के सह संयोजक श्यामलाल सिंह यादव ने किया।

इस मौके पर महाविद्यालय के प्रो. दयानिधि सिंह यादव, एमपी सिंह, उदय शंकर झा, इंद्रदेव सिंह, बीएड विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार यादव, अजय कुमार यादव, अमन मिश्रा आदि मौजूद रहे।