अधिकारियों की ओर से कई बार आश्वासन देने के बाद भी नही शुरू हुआ कार्य
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। तहसील प्रशासन की ओर से डॉ.आम्बेडकर प्रतिमा, बिजली ट्रांसफार्मर सिफ्टिंग, काली माता मंदिर और पुलिस बूथ के लिये भूमि चिन्हित नहीं होने से कस्बा के व्यापारी और ग्रामीण बीते 6 माह से जलभरॉव की समस्या से परेशान है। सोमवार को कार्यदायी संस्था की ओर से नाला निर्माण के लिये आम्बेडकर प्रतिमा के समीप खोदाई शुरू होते ही समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब एक घंटा तक समर्थकों ने सड़क पर उतरकर जमकर हो हल्ला मचाया। अंत में तहसील प्रशासन और कोतवाली पुलिस ने खोदा गया नाला को पुन: पाट दिये जाने पर समर्थक शांत हुए। समर्थकों ने दो दिनों के अंदर समस्या का निस्तारण नहीं होने पर बड़ा आन्दोलन की चेतावनी दिया।
सकलडीहा कस्बा में नेशनल हाइवे निर्माण को लेकर व्यापारी से लेकर राहगीर जाम और जलभरॉव की समस्या से बीते कई साल से परेशान है। पीडब्ल्यूडी विभाग की भूमि होने के बाद भी सकलडीहा अलीनगर तिराहे पर बिजली ट्रांसफार्मर की सिफ्टिंग नहीं हेा पा रहा है। आम्बेडकर प्रतिमा की स्थापना को लेकर एक स्थायी रूप से भूमि चिन्हित नहीं हो पायी है। जबकि इसके लिये सपा कांग्रेस और बसपा सहित भीम आर्मी की ओर से कई बार धरना प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने शीध्र समस्या का समाधान का भरोशा दिया। दो माह बाद भी स्थीय रूप से समाधान नहीं हो पाया। पुन: नाला खोदाई शुरू कराते ही बसपा और भीम आर्मी के समर्थकों ने सड़क पर विरोध शुरू कर दिया। काफी देर तक समझाने के बाद शांत हुए। तहसील प्रशासन की ओर से दो दिन में समस्या का समाधान कराये जाने का भरोशा दिया।
इस मौके पर नायब तहसीलदार राजेन्द्र प्रसाद,कोतवाल दिलीप श्रीवास्तव,लेखपाल राजेश पासवान,रमेश राम,छोटू भारती,अविनाश गौतम,सिद्धार्थ सहित अन्य मौजूद रहे।
नाला निर्माण अधूरा होने से सड़क पर बह रहा पानी
नाला निर्माण अधूरा होने पर सड़क पर गंदा नाला का पानी बह रहा है। यही नही व्यापारियों के दुकानों और घरों में जा रहा है। व्यापारी नेता दिलीप गुप्ता, गोबिंद सोनकर, गोबिंद चौरसिया, उमेश चौरसिया, केके सोनी,राकेश मोदनवाल आदि ने जिला प्रशासन से समस्या का समाधान कराये जाने की मांग किया।