चंदौली। जनपद में सोमवार को बारिश से जहां मौसम की गर्माहट में कमी आई वहीं आकाशीय बिजली की चपेट मे आने से दो लोगों की मौत हो गई गयी। तथा आधा दर्जन लोग घायल है जिन्हें जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के मचियां गांव निवासी अश्वनी दुबे तथा भगवानपुर के शाबिर की मौत हो गई वहीं खुशबू निशा, डिग्घी गांव की दिव्या समेत लगभग आधा दर्जन लोग झुलस गए।
झुलसे हुए लोगों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तथा उनका उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही सदर एस डी एम दिव्या ओझा ने लेखपाल को जांच तथा सत्यापन का निर्देश देते हुए मृतकों के परिवार को सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।