परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
ताराजीवनपुर। अलीनगर थाना क्षेत्र के सहरोई गाव में श्री श्री जग्गी ब्रह्म बाबा का दो द्विवसीय श्रृगांरोत्सव विशाल भंडारे के साथ मंगलवार को सम्पन्न हो गया।
वही ग्रामीणों द्वारा सोमवार को जल भरान व गंगा स्नान व फूल मालाओं को सजाकर अखण्ड रामायण का पाठ कर मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया था। जिसमें क्षेत्र प्रवृद्धजन सहित ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया।

वही नामवर मिश्र ने ब्रह्म बाबा की महिमा व उनके चमत्कारों पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि रेलवे विभाग के लोग या फिर क्षेत्रीय ग्रामीण जो भी सच्चे मन से मनोकामना करते है वह पूर्ण हो जाता इतना ही बल्कि आज तक उनके परिधि में किसी भी की घटना दुर्धटना नही होती हैं अगर कोई किन्ही कारण अर्द्धरात्री को अपने गन्तव्य तक जाता और उसे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होती है तो ब्रह्म बाबा किसी न किसी रूप में प्रकट होकर उनकी रक्षा सुरक्षा करते है।
इस अवसर पर उपस्थित मंडल उपाध्यक्ष राहुल मिश्रा, रमेश मिश्रा, हरगेन मिश्रा, रामनिवास मिश्रा, महानंद, अमित, उमेश, रोहित, विनीत, कृष्णा लाल, देवेंद्र, मनीष, सामू चौहान, ओम प्रकाश, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व समस्त ग्रामवासी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।