परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- अभय कुमार
सकलडीहा। मंगलवार को दोपहर में हुई बारिश के कारण कस्बा से स्टेशन जाने वाली मार्ग पर भारी जलभरॉव की स्थिती हो गयी। बारिश की पानी के कारण महिलाओं और बच्चों सहित राहगीरों को आने जाने में काफी परेशानी हुई। व्यापारियों ने जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया।

व्यापारियों ने आरोप लगाया कि एक ओर जहां फोरलेन सड़क निर्माण और नाला अधूरा होने के कारण मुख्य मार्ग पर जगह जगह जलभरॉव की स्थिती होगयी है। वही दूसरी ओर कस्बा के गंदा नालों की साफ सफाई नही होने के कारण बारिश का पानी सड़क पर लगा हुआ है। जिसके कारण तहसील,कस्बा,ब्लॉक और कॉलेज आने जाने वाले छात्र ग्रामीण और राहगीरों को काफी समस्या हो रहा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी ने जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जलभरॉव की समस्या से निजात दिलाने की मांग किया है।