spot_img
33.5 C
Varanasi
Sunday, July 13, 2025
spot_img
spot_img

भतीजे की हत्या करने वाला चाचा को पुलिस ने भेजा जेल

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवारिक मनमुटाव के कारण चाचा ने भतीजे की हत्या कर कुंआ में शव फेका

14 दिन बाद पुलिस ने आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर भेजा जेल

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के नौरंगाबाद ग्राम प्रधान अरसद अली को पौत्र पांच वर्षीय मंजर अली चार मई को अपने घर से खेलते समय लापता होगया था। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गयी थी। शनिवार को धानापुर थाना क्षेत्र के एक कुंए में बालक का शव चाचा की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद किया। घटना में शामिल आरोपी चाचा को सीओ रघुराज ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।

रविवार को सीओ रघुराज ने  बताया कि लापता बालक मंजर अली का चाचा असलम उर्फ अरमान से शक के आधार पर पूछताझ से जानकारी मिली की अभियुक्त द्वारा परिवारिक मनमुटाव के कारण अपने सगे भतीजे को घुमाने फिराने के बहाने लेकर गया हुआ था। जिसके बाद भतीजे को कुंए में फेंक दिया था। गहनता से पूछताझ के बाद शनिवार को निशानदेही पर बालक का शव कुंए से बरामद हुआ था। कोतवाल पुलिस ने टीम के साथ चाचा को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने के बाद जेल भेज दिया।

गिरफ्तारी टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल,चौकी इंचार्ज जनक सिंह,विजय राज,गौरव पटेल,रोहित गौड़ सहित अन्य उपस्थित रहें।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

नाला निर्माण के दौरान टूटी कई उपभोक्ताओं का पेयजल कनेक्शन, व्यापारियों में आक्रोश

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। कस्बा में फोरलेन सड़क और नाला निर्माण को लेकर कार्यदायी संस्था की मनमानी से व्यापारियों में...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks