परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। धीना पुलिस ने अभियान चलाकर बुधवार को अवही तिराहा के समीप से 25 हजार के इनामिया पशु तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस के कार्रवाई से पशु तस्करों में खलबली मच गई। पुलिस ने गिरफ्तार पशु तस्कर को कागजी कार्रवाई के जेल भेज दिया।
धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद ने बताया कि थाने पर पंजीकृत गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित अभियुक्तों पर अभियान चलाकर कार्रवाई किया जा रहा है। इसके तहत मुखबिर से सूचना मिली कि अलगू उर्फ अमित बिन्द पुत्र जमुना बिन्द उर्फ अरविन्द कुमार निवासी ग्राम महुजी थाना धीना जनपद चन्दौली अवही तिराहा के समीप है। सूचना पर हमराहियों संग मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कागजी कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक चन्दौली द्वारा वांछित अभियुक्त अलगू उर्फ अमित बिन्द की गिरफ्तारी के लिए 25000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस टीम में धीना थानाध्यक्ष भूपेन्द्र कुमार निषाद,हेड कांस्टेबल वीर बहादुर ,हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार निषाद कांस्टेबल अनुराग सिंह,अमित सिंह आदि रहे।