spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

डीएम हुए सख्त: बोले, पीड़ित पत्रकारों को मिलेगा न्याय

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकारों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के नेतृत्व में दर्जनों पत्रकार गुरुवार को जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग से मुलाकात कर उन्हें पत्रकारों के उत्पीड़न से संबंधित ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग किया। जिलाधिकारी ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उन्हें न्याय दिलाने का पूरा भरोसा दिया।

प्रदेश अध्यक्ष श्री पाठक ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि नौगढ़ से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बलवंत यादव का पड़ोसियों से जमीन का विवाद है, जिसमें नौगढ़ के तत्कालीन एसडीएम द्वारा पक्की पैमाइश का निर्देश दिया गया था। पीड़ित पक्ष ने आदेश के विरुद्ध अपर आयुक्त प्रशासन मंडल वाराणसी के कोर्ट में अपील दाखिल किया है,जहां सुनवाई हेतु तिथि मुकर्रर की गई है। इसी बीच विपक्षी राजस्व टीम को प्रभाव में लेकर जबरन पैमाइश करवाना चाहते हैं,जो विधि विरुद्ध है।

इसके साथ ही जिलाधिकारी को यह भी अवगत कराया गया कि मुगलसराय से प्रिंट मीडिया के पत्रकार मनमोहन कुमार तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार राजेश गोस्वामी द्वारा अलीनगर थाना क्षेत्र के आलू मिल स्थित एक फर्जी अस्पताल संचालक के विरुद्ध खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। अस्पताल संचालक खबर से क्षुब्ध होकर उपरोक्त दोनों पत्रकारों के विरुद्ध स्थानीय थाने में अपने धन-बल का प्रभाव दिखाते हुए फर्जी मुकदमा दर्ज करवा कर पत्रकारों को प्रताड़ित कर और करवा रहा है।

जिलाधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने दोनों मामले को गंभीरता से लेते हुए पत्रकारों को आश्वस्त किया कि हर हाल में पत्रकारों के उत्पीड़न पर रोक लगाया जाएगा और उन्हें न्याय मिलेगा। जिलाधिकारी ने एसडीम नौगढ़ को फोन पर निर्देशित किया कि पीड़ित बलवंत यादव के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए दोष गुण के आधार पर पीड़ित को न्याय दिलाए।

जिलाधिकारी से मिलने वालों में पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक,जिलाध्यक्ष आशुतोष तिवारी, मंडल उपाध्यक्ष मधुप श्रीवास्तव,जिला संयोजक नंदशंकर पाठक,सदर तहसील अध्यक्ष जयशंकर अग्रहरि, सकलडीहा तहसील अध्यक्ष रजनीकांत पांडेय, चकिया तहसील अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह नागवंशी, नौगढ़ तहसील अध्यक्ष मदन मोहन विश्वकर्मा, पीपीसी मेंबर सुधीर उपाध्याय, सकलडीहा तहसील उपाध्यक्ष रजनीकांत प्रभंजन, मिथिलेश गुप्ता, अभिषेक जायसवाल, नितिन अग्रहरि, मधु कुमारी, सुमित सिंह,बलवंत यादव, मनमोहन कुमार,राजेश गोस्वामी सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

भगवान परशुराम सेवा समिति ने बैठक कर, जातीय गुंडागर्दी का किया विरोध

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में भगवान परशुराम सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks