spot_img
26.4 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

पत्रकारों के साथ होगा न्याय,निष्पक्ष होकर करें लेखनी: मोहित अग्रवाल

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

सीपी व जेसीपी बोले,पीड़ित पत्रकार विपिन पांडे के मामले की होगी उच्च स्तरीय जांच मिलेगा न्याय

वाराणसी। एक दैनिक समाचार पत्र के प्रधान संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश संयोजक मनीष दीक्षित के नेतृत्व में शनिवार को सैकड़ो पत्रकार कचहरी मुख्यालय पर पहुंच कर सीपी मोहित अग्रवाल तथा जेसीपी राजेश सिंह से मुलाकात किया।

इस दौरान पत्रकारों ने द्वय अधिकारियों को यह बताया कि बड़ागांव थाना प्रभारी के विरुद्ध खबर छापने को लेकर डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल एक दैनिक समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक एवं पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक के खिलाफ एक्स हैंडल पर अमर्यादित टिप्पणी कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। इसके साथ ही पत्रकारों ने सीपी व जेसीपी को पत्रकार विपिन पांडे के मामले से भी अवगत कराकर न्याय की मांग किया।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल तथा जॉइंट पुलिस आयुक्त राजेश सिंह ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि किसी भी पत्रकारों के साथ अन्याय नहीं होगा। पीड़ित विपिन पांडे के मामले में द्वय अधिकारियों ने बताया कि मामले की उच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच कराकर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।

पुलिस आयुक्त तथा जॉइंट पुलिसआयुक्त से मिलने वालों में घनश्याम पाठक,मनीष दीक्षित,डॉ वरुण उपाध्याय, सोनू सिंह,संतोष पांडे,पंकज भूषण मिश्रा, पवन त्रिपाठी,राघवेंद्र प्रताप सिंह,विनय मौर्य,आकाश यादव,प्रवीण चौबे,डीपी तिवारी,आफताब आलम,पवन पांडे,कृपा शंकर यादव, दिलीप कुमार दुबे,नीतीश वर्मा,लवकेश पांडे,अजीत कुमार सिंह,कमलेश यादव,गुलजार अली, राहुल सेठ,शशांक सिंह,अभिषेक पाण्डेय, कृष्णा पाठक,कृष्ण मोहन गुप्ता बंगा, उमेश दुबे, सुभाष सिंह,नीरज गुप्ता,कुलदीप सिंह,अरुण मिश्रा,अनीश मिश्रा,सुधीर उपाध्याय, दयाशंकर पांडे,कृष्णकांत मिश्र,आनंद चतुर्वेदी,घनश्याम यादव, नवीन प्रधान, संतोष पांडे,राजेश सिंह,मुकेश कुमार,शाहनवाज खान,ओम प्रकाश चौधरी,विपिन पांडे,ऋषिकेश पांडे, आकाश सरोज,तनवीर अहमद पुष्कर दीक्षित,राजेश भारद्वाज,शरद यादव,कुणाल त्रिपाठी,आनंद मौर्या,आकाश त्रिपाठी,
रामजन्म यादव, लकी यादव,राहुल त्रिपाठी,सम्राट यादव, अमित यादव,अभिनव पाण्डेय,मधुकर मिश्रा,
ऋषिकांत प्रजापति,दीपक बारी,विवेक कुमार यादव,मयंक कुमार,मनीष पाण्डेय, विजय जायसवाल,त्रिपुरारी यादव, सरफराज खान, अमृत लाल,यादव अभिषेक यादव सहित सैकड़ो पत्रकार मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks