परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। पीडब्ल्यूडी विभाग की ओर से सकलडीहा में फोरलेन सड़क और नाला का निर्माण के साथ बिजली सिफ्टिंग कार्य बीते तीन साल से हो रहा है। इसके बाद भी सड़क नाला और रास्ता बिजली सिफ्टिंक कार्य अधूर होने से व्यापारियों को सुबह से लेकर शाम तक परेशानी उठानी पड़ रहा है। कारोबार प्रभावित होने से आक्रोश पनपने लगा है। वही मंदिर मार्ग पर मिट्टी का ढ़ेर और अधूरा होने पर शिवभक्तों ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।

मंदिर मार्ग का निर्माण नहीं होने से शिवभक्ता और महिलाओं को हो रही परेशानी
सावन माह को लेकर मुख्यमंत्री की ओर से मंदिर मार्ग से लेकर सड़कों की साफ सफाई और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया है। इसके बाद भी सकलडीहा में फोर लेन बनाने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण टिमिलपुर स्थित प्राचीन मंदिर महेश्वरनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने जाने वाली महिलाओं और शिवभक्तों को काफी परेशानी हो रहा है।
एक माह में सौ मीटर नाला और रास्ते का नहीं हो पाया निर्माण
आरोप है कि तीन साल से सकलडीहा में नाला सड़क और बिजली सिफ्टिंग कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। मंदिर मार्ग के समीप करीब सौ से पच्चास मीटर नाला निर्माण महीनों से गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है। जिसके कारण दर्जनों कारोबारियों का व्यापार ठप पड़ा हुआ है। दुकानें बंद होने से रोजी रोटी का संकट खड़ा हेागया है।
व्यापारियों ने आरोप लगाया कि कार्यदायी संस्था की ओर से पटरी और सामान की उपलब्धता नही होने का रोना रो रहे है। वही मंदिर मार्ग पर मिट्टी का ढ़ेर और मलबा होने से शिवभक्तों और महिलाओं को सुबह शाम आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रहा है। जगह जगह जल निगम की कनेक्शन टूटा हुआ है। गंदा नाला का पानी सड़क पर बह रहा है। व्यापार मंडल अध्यक्ष केके सोनी,राकेश मेादनवाल,दिलीप गुप्त,मनोज जायसवाल,संजय सेठ,मारकंडे जायसवाल,अमित जायसवाल आदि ने जिला प्रशासन से कार्यदायी संस्था की ओर से किये जा रहे हीला हवाली के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाया। समस्या का समाधान सोमवार से पूर्व नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
वही एसडीएम कुंदन राज कपूर ने बताया कि शीध्र ही समस्या का समाधान कराया जायेगा।