परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। धीना थाना क्षेत्र के एवती गांव में सरकारी पट्टा की जमीन पर ईसाई मिशनरी की ओर से चर्च बनाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर हिंदूवादी संगठनों व भाजपाइयों ने पुलिस को सूचना देकर चर्च के निर्माण पर रोक लगा दिया। पुलिस ने पट्टा स्वामी सिरपत सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। वही सकलडीहा सीओ रघुराज ने मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन भवन का जांच पड़ताल किया।
एवती गांव निवासी सिरपत राम को ग्राम सभा की ओर से आबादी की जमीन पर पट्टा किया गया है। इन दिनों पूर्व भवन के मुख्य गेट के ऊपर दूसरे तल पर ईसाई चर्च का नक्शा बन रहा था। इसकी सूचना धीरे धीरे ग्रामीणों में आग की तरह फैलने लगी। चर्च के निर्माण की सूचना पर हिंदू संगठनों व भाजपाइयों ने मौके पर पहुंचकर भवन के निर्माण को रोकते हुए मामले की जानकारी धीना पुलिस को दिया।
सूचना पर धीना थाना प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र कुमार निषाद अपने हमराहियों संग मौके पर पहुंचकर भवन के निर्माण कार्य को रुकवा दिया। वही पट्टा स्वामी सिरपत राम,विजय राजदूत, सुजीत कुमार को गिरफ्तार कर मिशनरी फंडिंग, धर्मांतरण की गतिविधियों व भूमि के सौदे को लेकर पूछताछ कर रही है।
सैयदराजा विधायक सुशील सिंह व भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने पुलिस को मामले की जांच कर दोषी पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि चन्दौली जनपद के एवती गांव के साथ साथ अनेकों गांवों में ईसाई धर्मांतरण का खेल बहुत ही जोरो से चल रहा है। इसे रोकने के लिए प्रशासन के साथ साथ आम नागरिक को आगे आना होगा। इससे ईसाई धर्मांतरण पर रोक लगाया जा सकता है।
इस संबंध में सकलडीहा सीओ रघुराज ने बताया कि पट्टा स्वामी सहित दो लोगों से पूछताछ किया जा रहा है। मामले की जांच पड़ताल कर दोषी युवक पर कार्रवाई किया जाएगा।