परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। सकलडीहा रजवाहा से तहसील जाने वाली मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। सुबह शाम तहसील जाने वाले अधिवक्ता से लेकर वादकारियों को काफी समस्या हो रही है। सड़क मरम्मत नहीं होने से सुबह से शाम आने जाने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे है। समस्या का समाधान नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।
सकलडीहा रजवाहा से मात्र पांच सौ मीटर बीते कई माह से जर्जर है। जिसके कारण सुबह तहसील,सकलडीहा पीजी कॉलेज,बिजली कार्यालय और कोतवाली जाने वाले राहगीर और अधिवक्ताओं को काफी परेशानी होती है।
अधिवक्ता विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह,जगदीश सिंह, अजय सिंह, पंकज यादव आदि ने आरोप लगाया कि सड़क लम्बे समय से जर्जर होने के बाद भी मरम्मत को लेकर विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। जबकि पूर्व में विभाग की ओर से सड़क चौड़ीकरण कराये जाने को लेकर आश्वासन दिया है। चौड़ीकरण तो दूर गडढे में तब्दील सड़क की मरम्मत नहीं होने से पैदल चलना भी दूभर होगया है। सड़क पर मनमानी ढंग से अवैध अतिक्रमण किये जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। समस्या का समाधान नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने आन्दोलन की चेतावनी दिया है।