spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक बनी कृति करूणा चयन

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। तहसील क्षेत्र के नरौली गांव निवासी अशोक यादव की पुत्री कृति करूणा का चयन भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में हुआ है। इसके चयन पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। पिता सहित परिजनों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया है।

नरौली गांव के अशोक कुमार यादव सीआईएसएफ में इंस्पेक्टर के पद पर कार्य रहते हैं । इनके एक पुत्री कृति करूणा और एक पुत्र केशव किशोर है। केशव किशोर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एन आई टी) रायपुर से बीटेक करके बैंगलोर में मल्टीनेशनल कंपनी में कार्यरत है। कृति ने कठिन परिस्थितियों में पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है।

कृति ने बीटेक की पढ़ाई मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट गोरखपुर और एम टेक की पढ़ाई आईआईटी जोधपुर से किया है। कृति करुणा का भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) में वैज्ञानिक अधिकारी के रूप में चयन होने पर परिवारजनों में खुशी की लहर है।

तेनुवट गांव के मामा डॉक्टर हरलोकेश नारायण यादव प्रोफेसर के पद पर एम्स में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि निष्ठा के साथ मेहनत करने वालों को सदैव सफलता मिलता है। प्रोफेसर डॉ.हरलोकेश नारायण के सानिध्य में चचेरा भाई रविकांत यादव एमबीबीएस का छात्र है। वही आशुतोष आनंद ने जेईई मेंस और एडवांश की परीक्षा भी पास किया है। कृति के इस उपलब्धि पर नाना रामलखन ग्राम प्रधान राकेश यादव,पप्पू यादव,ओमप्रकाश यादव सहित परिजनों ने मिठाई बांटकर खुशी मनाया।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks