परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम फूलपुर अनुसूचित बस्ती में मंगलवार की सुबह 9 बजे आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगो द्वारा लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी लेकर दूसरे पक्ष के घर धावा बोलकर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इसमें एक पक्ष के बलराम 65वर्ष व किशुन राम 45वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना का अंजाम देख हमलावर फरार हो गये। भागते वक्त एक हमलावर हसनपुर गावं में अपने रिस्तेदार में घर बाइक खड़ा कर फरार हो गया। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने बाइक को अपने कब्जे में लेकर खोजबीन शुरू कर दी। घटना का कारण बलराम की पुत्रबधु ग्राम प्रधान है आवास को लेकर बहुत दिनो से विवाद चल रहा था।
पिड़ित के पुत्र ने कहा कि बीती रात सोमवार को 11.30 बजे मेरे गांव का सूरज पुत्र विश्वनाथ राम पुरानी रंजीश को लेकर मेरे घर में तमन्चा लेकर घुसकर गाली गुप्ता देने लगा जब हम लोग के परिवार के लोग जाग गये तो भाग गया। मंगलवार की सुबह लगभग 9बजे मेरे पिताजी बलिराम जानवरों को चारा पानी दे रहे थे कि सुरज पुनः आ गया और मेरे पिताजी से बाजने लगा और हम सब परिवार लोग उसको पकड़ लिये और 112नम्बर पर सूचना किये इसी बिच सुरज के चाचा गुडडू पिता स्व० बच्चन राम आ गये और बीच बचाव करके सुरज को छुडा दिये उसके बाद 112 नम्बर की पुलिस आ गयी और हम लोगो को कहा कि थाना सूचना दे आओ तो मैं अपनी पत्नी सीमा देवी के साथ सूचना देने जा रहा था मेरे पिछे मेरे पिता जी अपने भतिजे रामकिशुन को साथ लेकर छोटी वाली विकी गाडी से थाने के तरफ आ रहे थे कि सुरज ने लक्षनगढ़ गांव सभा के मौजा भोजापुर और गुरेरा के बिच रास्ते मे मेरे पिता जी और भतीजे रामकिशुन को रोक लिया और मेरे पिता और भतिजा को जान से मार डालने कि नियत से अपने हाथ मे लिए कुल्हाडी सर व चेहरे पर वार किया मेरे पिता के सर व चेहरे पर कुल्हाडी से काटने के कारण गम्भीर घायल हो गये। जब मुझे यह जानकारी मीली तो मैं अपने पत्नी के साथ पहुचा तब तक सुरज जान माल की धमकी देते हुये मौके से भाग गया तत्काल मेरे परिवार के अन्य लोग मेरे पिता व भतिजे को एम्बुलेंस बुलाकर चहनिया अस्पताल पहुचाया। जहॉ हालत गम्भीर देखकर ट्रामा सेन्टर भेज दिया। वही पुलिस मुकदमा पंजीकृत कार्रवाई में जुट गयी।
इस संबंध में बलुआ थानाध्यक्ष डॉ.आशीष मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। गांव में शान्ती बनाये जाने हेतु पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।