spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

ट्रको से अवैध धन वसूली में एक आरोपी युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

खनन अधिकारी सहित पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये टीम गठित

गाजीपुर के ट्रक मालिक ने एडीजे वाराणसी जोन से किया था शिकायत

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया के निर्देश पर बीते रविवार को सकलडीहा कोतवाली में गाजीपुर के ट्रक मालिक की शिकायत पर खनन अधिकारी सहित कुल 6 लोगों के खिलाफ भ्रष्टचार सहित अन्य संगीन धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। बुधवार को कोतवाली पुलिस ने मामले में आरोपी एक युवक को सुबह नरायणपुर से गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया। खनन अधिकारी सहित अन्य पांच अभियुक्त अभी भी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम गठित किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से ओवर लोड ट्रकों से वसूली और पास कराने वालों में खलबली मची हुई है।

गाजीपुर के नंदगंज थाना दवोपुर गांव निवासी बृजेश यादव सोनभद्र से उपखनिज गिट्टी मोरंग का परिवहन करने का काम करते है। जिनकी कुछ ट्रकें चलती है। ट्रक मालिक ने 17 जून को सुबह सकलडीहा तिराहा धानापुर रोड में खनन अधिकारी सहित अन्य लोगों की ओर से गिट्टी लदी ट्रकों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन से शिकायत किया था। पुलिस ने दिये गये साक्ष्य पर खनन अधिकारी सहित कुल 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।

खनन अधिकारी गुलशन कुमार सहित तेजस नारायण, अमन श्रीवास्तव, ड्राइवर आशीष यादव, शुभम सिंह और रमेश यादव के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित अन्य धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

इस बाबत सीओ रघुराज ने बताया कि ट्रक मालिक की शिकायत पर खनन अधिकारी सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसमें सैयदराजा थाना क्षेत्र के नरायनपुर गांव निवासी रमेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

गिरफ्तारी टीम में कोतवाल हरिनारायण पटेल,कस्बा प्रभारी वरुणेन्द्र राय,कांस्टेबल रोहित कुमार रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks