परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। क्षेत्र के मजिदहा गांव सभा के मोजरा गांव गदहरा दैत्रा बाबा के मन्दिर पर शुक्रवार को समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव व युवजन सभा जिला प्रभारी शशीप्रकाश यादव ने जन चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निराकरण करने के लिए लोगो को भरोसा दिया।
जनचौपाल को सम्बोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि आप सभी समाजवादी विचार धारा से जुड़े सभी लोग आप के है और आप ही समाज है। आज की बर्तमान सरकार मानवता की सारी हदे पार करती जा रही। जिससे आप लोगों को एकजुट होकर समाजवादी विचार धारा से जुड़ समाजवाद की आवाज को बुलन्द करना है। वही लोगो की समस्याओं पर गहन-विचार विर्मश कर मौके पर दूरभाष के माध्यम से अधिकारियों से वार्ता करके उसके निस्तारण करने को कहा।
वही श्री यादव ने कहा कोई भी बच्चा अशिक्षित नही हेना चाहिए सभी बच्चां व बच्चियों को स्कूल भेजे और उसके लिए अगर एक वक्त भूखा भी रहना पड़े तो रहे और त्याग करके अपने-अपने बच्चों को शिक्षित बनाये जब हमारा पीडीए परिवार शिक्षित होगा तो वह समाज की समस्याओं की आवाज बनकर आप की समस्याओं का निस्तारण करेगा।
इस दौरान जन चौपाल में रामआलम यादव, दिव्य प्रकाश, आदर्श सिंह, प्रवीण जायसवाल, मनीष यादव, डब्लू सिंह, प्रभात पटेल, पवन यादव, नीरज मिश्रा, ऋषि कपूर इत्यादि लोग मौजूद रहे।