परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र मे गुरुवार की सुबह डीसीएम की टक्कर से हाफिज (35) की मौत हो गई। वह रोजाना की तरह सुबह पढ़ाने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एक डीसीएम वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी असमय मौत हो गई, इस घटना से परिवार समेत पूरा इलाका सदमे में है।
जानकारी के अनुसार हाफिज रोजाना की तरह गुरुवार सुबह पढ़ाने के बाद साइकिल से घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के हिनौली गांव के समीप पहुंचे, सामने से आ रहे एक डीसीएम वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी और चालक नियंत्रण खो बैठा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर जुटे ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी।
दुर्घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। परिजन रो-रोकर बेसुध हो गए। गांव में भी मातमी सन्नाटा छा गया। ग्रामीणों के अनुसार हाफिज एक जिम्मेदार, ईमानदार और लोकप्रिय शिक्षक थे। वे बच्चों को सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जीवन के मूल्यों के बारे में भी समझाते थे। यही कारण था कि उनकी मौत की खबर सुनते ही विद्यार्थी व ग्रामीण दोनों गहरे सदमे में चले गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह घटना लापरवाह और तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हुई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से फरार चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मृतक परिवार को उचित आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है।
इस बीच पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि फरार वाहन की तलाश की जा रही है और जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।