परिवर्तन टुडे डेस्क
चंदौली। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में रविवार को जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। उसी के तहत सब्जी मंडी का निरीक्षण के दौरान लगभग 1 क्विंटल 20 किलो सड़ा हुआ आलू बरामद कर मौके पर ही नष्ट किया गया।
व्यापारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि भविष्य में इस तरह की खराब खाद्य सामग्री की बिक्री नहीं की जाएगी। साथ ही, एक डिपार्टमेंटल स्टोर पर छापेमारी कर सरसों के तेल एवं बेसन के नमूने संकलित किए गए, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया है।
तथा जनसामान्य को जागरूक करने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं पूजा पंडालों के आसपास “फूड सेफ्टी कनेक्ट” एप के स्टीकर लगाए गए, ताकि लोग स्वयं खाद्य सुरक्षा संबंधी शिकायतें दर्ज करा सकें। बता दें कि यह पूरी कार्रवाई मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एन.एन. त्रिपाठी के नेतृत्व में संपन्न हुई।
टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरविंद कुमार, लालजीत यादव एवं मनोज कुमार सहित पुलिस बल भी सम्मिलित रहा।