spot_img
29.8 C
Varanasi
Monday, July 14, 2025
spot_img
spot_img

कथा पंडाल में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर झूमे  थिरके ग्रामवासी

spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

कथा पंडाल से दिलीप कुमार द्विवेदी की खास रिपोर्ट होलागढ़ । प्रयागराज ।  विकासखंड होलागढ़ के ग्राम सभा चौबारा दुबान में हरेंद्र नाथ द्विवेदी के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस में  भागवत कथा में बुद्धवार को श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया।जन्म होते ही भक्त जमकर झूमे। कथा व्यास श्री मदन मोहन दास महाराज जी ने कहा कि मनुष्य के जीवन में अच्छे व बुरे दिन प्रभु की कृपा से ही आते हैं । व्यास जी ने कहा भगवान का नाम जपने से ही कल्याण होता है इसलिए प्रत्येक मनुष्यों को भगवान का स्मरण करना चाहिए जो कुछ प्राप्त होता है वह भगवान के ही इच्छा अनुसार ही मनुष्य को मिलता है श्री व्यास जी के कहा कि प्रत्येक प्राणियों को श्रीमद् भागवत कथा सुनना चाहिए।

भागवत कथा में उपस्थित आस पास के हजारों ग्रामीणों ने धूम धाम से कृष्ण जन्मोत्सव मनाया। कथा सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। पूज्य श्री व्यास जी महाराज ने कहा कि जिस समय भगवान कृष्ण का जन्म हुआ, जेल के ताले टूट गये। पहरेदार सो गये।वासुदेव व देवकी बंधन मुक्त हो गए। प्रभु की कृपा से कुछ भी असंभव नहीं है। कृपा न होने पर प्रभु मनुष्य को सभी सुखों से वंचित कर देते हैं। भगवान का जन्म होने के बाद वासुदेव ने भरी जमुना पार करके उन्हें गोकुल पहुंचा दिया। वहां से वह यशोदा के यहां पैदा हुई शक्तिरूपा बेटी को लेकर चले आये।

कृष्ण जन्मोत्सव पर नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की गीत पर भक्त जमकर झूमे। व्यास जी ने कहा कि कंस ने वासुदेव के हाथ से कन्य रूपी शक्तिरूपा को छीनकर जमीन पर पटकना चाहा तो वह कन्या राजा कंस के हाथ से छूटकर आसमान में चली गई। शक्ति रूप में प्रकट होकर आकाशवाणी करने लगी कि कंस, तेरा वध करने वाला पैदा हो चुका है भयभीत कंस खीजता हुआ अपने महल की ओर लौट गया।

उल्लेखनीय हैं कि विकासखंड होलागढ़ के ग्राम सभा चौबारा दुबान में हरेंद्र नाथ द्विवेदी के यहां चल रही श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास श्री मदन मोहन दास महाराज जी के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान कराया जा रहा है ।

भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर कई झांकियां प्रस्तुत की गई और भजन कीर्तन करते हुए बड़े धूमधाम से मनाया गया नारायण का जन्मोत्सव, कार्यक्रम के आयोजक बृजेश कुमार द्विवेदी बृजेंद्र कुमार द्विवेदी बृज किशोर द्विवेदी व सहयोगी सोनू द्विवेदी ,अनिल कुमार द्विवेदी ,आदर्श द्विवेदी , गौरव द्विवेदी ,अंकुश द्विवेदी सहित समस्त ग्रामवासी कथा स्थल पर उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

स्वंय भू कॉलेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक दर्शन पूजन को लेकर तैयारी पूरी

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सावन माह का पहला सोमवार को लेकर काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट की ओर से चतुर्भुजपुर...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks