परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कस्बा स्थित सकलडीहा पी.जी. कॉलेज के चार छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल की है, जिसे लेकर महाविद्यालय परिवार मे हर्ष व्याप्त है। प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि राष्ट्रीय टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित परीक्षा में यह विद्यार्थी भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में शोध के लिए पात्र माने जाएंगे, और इनका शोध पत्र प्रामाणिक माना जाएगा। यह महाविद्यालय के लिए एक गौरव की बात है।
गुरुवार को सकलडीहा पी.जी. कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि चार छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल किया है। यह सकलडीहा पी.जी. कॉलेज को एक बार फिर गर्व का अनुभव हुआ है, जब कॉलेज के चार मेधावी छात्रों ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा नेट को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया है।
राजनीति शास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर शमीम राइन के निर्देशन में अध्ययनरत इन छात्रों ने न केवल अपने विभाग का, बल्कि महाविद्यालय का नाम भी रोशन किया है। सफल छात्रों मे मोहम्मद असलम,अंशु यादव,आशीष मौर्य, पंकज यादव है। जिन्होंने यूजीसी-नेट परीक्षा सफलता हासिल कर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है।इन चारों छात्रों की सफलता यह दर्शाती है कि ग्रामीण क्षेत्र के महाविद्यालयों में भी उच्च शिक्षा की गुणवत्ता निरंतर बेहतर हो रही है।

कॉलेज के प्राचार्य प्रो. प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि चार छात्रों ने यूजीसी-नेट परीक्षा में सफलता हासिल किया है। यह सकलडीहा पी.जी. कॉलेज को एक बार फिर गर्व का अनुभव हुआ है।
इस उपलब्धि मे संस्थान के डॉ. अनिल तिवारी, डॉ. पवन कुमार ओझा, प्रो. इंद्रदेव सिंह, प्रो. उदय शंकर झा, प्रो. दया निधि सिंह यादव, प्रो. विजेंद्र सिंह, प्रो. महेंद्र प्रताप सिंह, संदीप सिंह, अजय कुमार यादव, प्रो. दयाशंकर सिंह यादव, अमन मिश्रा, अजय कुमार यादव, डॉ. सीता मिश्रा डॉ.वंदना आदि प्राध्यापकगणों ने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।