पीपीसी वाराणसी के मेंबर एवं एक समाचार पत्र के पत्रकार को दबंगों द्वारा प्रताड़ित करने का मामला
वाराणसी। पत्रकार प्रेस क्लब के मेंबर एवं एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार बड़ागांव थाना क्षेत्र के विसईपुर निवासी विपिन पांडे को उन्हीं के गांव का ही एक दबंग व्यक्ति आदर्श पांडे उर्फ छोटू ने फोन पर सिर्फ इसलिए गाली गलौज तथा धमकी दिया था कि पीड़ित पत्रकार ने उन्हें एक न्यूज़ ग्रुप में जोड़ दिया था।
पहले दबंग ने कई बार फोन कर अनावश्यक बातें किया। इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो वह पीड़ित पत्रकार विपिन के खिलाफ गाली गलौज तथा धमकी भरा एक ऑडियो बनाकर पत्रकार को एक न्यूज़ ग्रुप पर भेज दिया। पीड़ित ने जब ऑडियो को सुना तो वह भयभीत हो गया। पीड़ित पत्रकार को फोन पर मिली धमकी की ऑडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से वायरल हो गया। इसके साथ ही पत्रकार प्रेस क्लब के सैकड़ो पत्रकारों ने एक्स पर मुख्यमंत्री,डीजीपी, एडीजी जोन वाराणसी, पुलिस आयुक्त के साथ डीसीपी गोमती जोन को पोस्ट कर कार्रवाई की मांग किया।
पीड़ित ने मामले की जानकारी डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल के साथ बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह को देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग किया। डीसीपी गोमती जोन आकाश पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी बड़ागांव को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दे दिया। पीड़ित ने शनिवार को पूर्वाहन थाने पर पहुंच कर थाना प्रभारी अतुल सिंह से मुलाकात कर उन्हें घटना से संबंधित तहरीर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी आदर्श उर्फ छोटू के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
बताते चलें कि पत्रकार विपिन पांडे ने गांव के ही आदर्श उर्फ छोटू पांडे को कलम की क्रांति न्यूज़ ग्रुप में सिर्फ जोड़ दिया था। ग्रुप में जोड़ने के कई दिन बाद यानी 09 जुलाई 25 की रात्रि 10:44 पर आदर्श पांडे ने अपने मोबाइल नंबर 840 037 2374 से विपिन पांडे के मोबाइल नंबर पर फोन करके पूछा कि आपने मुझे अपने न्यूज़ ग्रुप में क्यों जोड़ दिया। पीड़ित पत्रकार ने अपनी गलती को मानते हुए कहा कि आप मेरे परिचित हैं,जोड़ दिए हैं तो हम आपको रिमूव भी कर दे रहे हैं। रिमूव करने से पूर्व ही आदर्श कुमार पांडे उर्फ छोटू ने कलम की क्रांति न्यूज़ ग्रुप पर गाली गुप्ता तथा धमकी की एक ऑडियो बनाकर पोस्ट कर दिया। थाना प्रभारी बड़ागांव अतुल सिंह ने बताया कि पत्रकार विपिन पांडे की तहरीर पर आरोपी आदर्श पांडे उर्फ छोटू पांडे निवासी बिसईपुर थाना बड़ागांव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।