spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

थाना प्रभारी बड़ागांव: खेत तो बाद में जुतेगा पहले तुमको भेजेंगे जेल

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

थाना प्रभारी ने पीड़ित पत्रकार को थाने पर बुलाया, जी भर के दी गाली 

वाराणसी। बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह ने गुरुवार को पूर्वाहन पत्रकार प्रेस क्लब के जिला सदस्य एवं एक दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार को उस समय थाने पर गाली गलौज तथा धमकी देने लगे जब वह उन्हीं के बुलाने पर अपनी फरियाद लेकर थाने पर पहुंचा था। थाना प्रभारी ने आव देखा न ताव सबसे पहले वह पंडित पत्रकार की दोनों मोबाइल अपने कब्जे में ले लिया,उसके बाद पीड़ित पत्रकार से पत्रकार होने का सुबूत मांगा,सुबूत देने के बाद भी थाना प्रभारी का गुस्सा शांत नहीं हुआ और वह पीड़ित पत्रकार को गाली व धमकी देते हुए बोले कि तुम उल्टा सीधा खबर पुलिस व प्रशासन के खिलाफ चलवा कर लोगों को परेशान कर रहे हो, खेत तो तुम्हारा बाद में जुतेगा पहले तुम्हारे खिलाफ मैं इतना मुकदमा लिख दूंगा कि तुम्हारा जीवन बर्बाद हो जाएगा।

थाना प्रभारी अतुल सिंह ने पीड़ित को धमकी देते हुए कहा कि तुम अपनी जुबान को शांत रख लो,वर्ना अंजाम भी बुरा होगा। थाना प्रभारी ने पीड़ित पत्रकार से यह भी पूछा कि कल हमारी बात एसडीएम से हुई तो तुमने अखबार में क्यों छपवा दिया। थाना प्रभारी ने पीड़ित पत्रकार की टेलिफोनिक वार्ता भी एसडीएम पिंडरा से करवाई तो पीड़ित ने कहा कि मैडम आपने ही मेरे सामने बुधवार को टेलीफोन से बड़ागांव थाना प्रभारी अतुल सिंह से बात किया और उनसे पूछा कि पीड़ित के खेत को अनावश्यक रूप से क्यों जोतने से रोक रहे हो। इस पर थाना प्रभारी ने जवाब दिया था कि मैडम पीड़ित को थाने पर भेज दीजिए। पीड़ित पत्रकार विपिन पांडे एसडीएम के कहने पर थाना प्रभारी बड़ागांव से मिलने के लिए थाने पर गया तो थाना प्रभारी ने कानून ही नहीं बल्कि मानवता की सारी हदें पार कर पीड़ित पत्रकार को थाने में ही जमकर अपमानित किया,गाली गलौच तथा धमकी दिया,उसके बाद फर्जी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की धमकी दे डाली।

पीड़ित पत्रकार विपिन पांडे का आरोप है कि थाना प्रभारी अतुल सिंह सत्ता पक्ष के एक विधायक के दबाव में आकर मेरी प्रताड़ना कर रहे हैं और मेरी मां के नाम से पांच बीघे करोड़ों की कीमती जमीन को विपक्षियों को हड़पवाना चाहते हैं। इस मामले में मुख्यमंत्री से लेकर जिले के समस्त उच्च अधिकारियों को पत्र भेज कर अवगत करा दिया गया है, इसके साथ ही एक्स हैंडल पर भी सैकड़ो पत्रकारों ने जानकारी देकर कार्रवाई की मांग किया है।

थाना प्रभारी अतुल सिंह ने बताया कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लग रहे हैं वह बेबुनियाद है,हां विपिन पांडे मेरे पास आया था,उससे बातचीत हुई फिर वह अपने घर चला गया

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks