spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव नजदीक, दुश्वारियां जस की तस

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- मनोज कुमार मिश्रा
चहनियां। बाबा कीनाराम की जन्मस्थली व तपस्थली पर बिगत कई वर्षो से बाबा कीनाराम तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जाता है। जिसमें लगभग प्रत्येक दिन तीन से चार लाख श्रद्धालू बाबा के दर्शन हेतु आते जाते रहते है। जितने अघोर व वैश्णवपंथी साधू संत, श्रद्धालू भक्त वे अवश्य ही आकर बाबा की दर्शन पूजन करते है।

लेकिन बिगत कई वर्षो बाद बाढ़ आ जाने के कारण दुश्वारियां बढ़ गयी है चारो तरफ जल जमाव हो गया। जिससे जीव जन्तु कीड़े मकोड़े आदि संक्रमित रोगो के बढ़ने का खतरा बढ़ गया है। दुसरी तरफ सरकार द्वारा पर्यटक स्थल घोषित किए जाने के बाद सड़कों का चौड़ीकरण कार्य प्रारम्भ हो गया लेकिन काम इतना गति से हुआ कि जैसे चीटी पहाड़ रही है और तब तक जन्मोत्सव नजदीक आ गया। जिसका नतीजा यह रहा कि सराय रसूलपुर वाया रामगढ़ मार्ग, लक्षमनगढ़ वाया रामगढ़ मार्ग आज तक नही बन पाया इतना नही बल्कि लक्षमनगढ़ गांव में लबे बीच सड़क के मेन नाली के लगभग आधा दर्जन होल पर लगे पत्थर टूट बिखरे पड़े है। जिसमें आये दिन स्थानी लोग गिरते पड़ते रहते है। जब रास्ते से अनजान लोग आएगे तो क्या हाल होगा, दुसरी तरफ बिजली की चरमराती व्यवस्था अंधेरा कायम करने से बाज नही आ रही है।

वही प्रखर समाजसेवी सूर्यनाथ सिंह ने कहा कि हम लोग बिगत कई माह से सरकारी तन्त्र का ध्यान इस ओर आकृष्ट करवा रहे है लेकिन कोई भी कार्रवाई नही हो पा रही जो एक विकट समस्या का रूप धारण करती जा रही है। वही श्री सिंह ने कहा कि मन्दिर परिसर से लगभ 500मीटर की परिक्षेत्र में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जाय ताकि संक्रमित रोगों से श्रद्धालुओं को बचाया जा सके।

वही पीडब्लूडी अगर पूरी को नही बनवा सकता तो कम से कम गड्ढ़े इत्यादि को राबिस या भस्सी डालकर आवागमन लायक बनाया जाय, बिजली के लो बोल्टेज की समस्या को दूर सुचारू रूप से कराया जाय साथ ही बिजली व्यवस्था मे बाधक बन रहे बास, पेड़ों की डालियों इत्यादि को साफ करवाया जाय। क्यो कि बाब कीनराम की जन्मस्थली व तपोस्थली पर देश विदेश के लोग आते जाते है पूरे विश्व में यही पर तीन दिवसीय जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है।

यहां की अध्यात्मिक शक्तिं इतनी है कि मन्दिर परिसर के अन्दर लगभग 65संतों की समाधियां है जो आज भी भक्तों उर्जा का संचारण करती है।

वही स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर जिला प्रशासन द्वारा हल्के में लिया गया तो भारी घटना को नकरा नही जा सकता क्योकि जितने सड़के बनाई जा रही वह आधा अधूरा बनाकर छेड़ दी गयी। तीन दिनों तक दिन रात भक्तों का रेला लगा रहता है। जिसमें लगभग 10 से 12लाख भक्त बाबा के दर्शन व आर्शिवाद लेते है। वही क्षेत्रीय लेगों ने जिला प्रशासन से अपील किया कि समस्याओं का त्वरित निदान करवाकर बाबा कीनाराम जन्मोत्सव को सफल बनाने में मदद करे। क्योकि बाबा का जन्मोत्सव के लिए अब केवल 10दिन ही शेष बचे है।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks