भोजापुर गांव में शनिवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से सास बहू सहित कबाड़ी विक्रेता झुलसा
गांव में कई मकान की छत के ऊपर से गुजरता है हाईटेंशन तार
परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। भोजापुर गांव में शनिवार को हाईटेंशन करंट से सास-बहू और कबाड़ी विक्रेता बुरी तरह झुलस गए। लोगों ने तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि वे खतरे से बाहर हैं। इस बीच, घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिजली उपकेंद्र पर प्रदर्शन किया। रविवार को सपा विधायक अस्पताल पहुंचकर घायल महिलाओं की हालचाल लिया। लापरवाही पर विभागीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग किया।
भोजापुर गांव में कई घरों के उपर से हाईटेशन की तार गुजरा हुआ है। उमाशंकर के घर शनिवार सुबह चंदौली निवासी 18 वर्षीय बटुक कबाड़ खरीदने आया था। उमाशंकर की पत्नी 55 वर्षीया उर्मिला देवी और उनकी बहू 30 वर्षीया अनिता कबाड़ी को छत पर ले गई थी। कबाड़ निकालते समय लोहे का एंगल उनके मकान की छत से गुजरे हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया। करंट से कबाड़ी और सास-बहू गंभीर रूप से झुलस गई। तीनों घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर नाराज ग्रामीणों ने बिजली उपकेन्द्र पहुंचकर विरोध जताया। रविवार को सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण सिंह यादव पीड़ित महिलाओं से अस्पताल में पहुंचकर कुशलक्षेम पूछा। लापरवाही पर विभागीय अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ितों को मुआवजा दिलाने की मांग किया।
इस मौके पर राकेश यादव, बृजेश यादव, आनंद, अच्छे, शिवानंद शर्मा, ऋषि, संतोष, नीरज, प्यारे, रूपेश, जग्गा, दीपक, प्रभात सहित कई लोग मौजूद रहे।