परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के बथावर गांव में मंगलवार को सुबह साढ़े सात बजे फावड़े से प्रहार कर अपने तीस वर्षीय पत्नी क्रीम कला देवी की हत्या कर दिया। घटना की जानकारी होने पर पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया। बुधवार को दोपहर में कोतवाली पुलिस ने अलीनगर थाना क्षेत्र के कुचमन स्टेशन हाल्ट से दोपहर में गिरफ्तार कर लिया। पूछताथ के दौरान आरोपी युवक ने पत्नी का अवैध संबध के संदेह होने पर हत्या की बात कबूल किया। पुलिस ने आरोपी युवक को 24 घंटा के अंदर गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
बथावर गांव के स्व. जामवंत यादव का पुत्र भगवान दास की शादी वर्ष 2011 में बलुआ के हिनौता गांव में स्व. धर्मराज की बेटी क्रीमकला से हुई थी। भगवान दास को एक 11 वर्ष का पुत्र विराट और 6 वर्ष की एक पुत्री सृष्टि है। भगवान दास गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। गाड़ी चलाने के सिलसिले में कई दिनों तक बाहर रहता था। बीते कई दिनों से पत्नी पर किसी से बात करने के संदेह को लेकर उसके और पत्नी के बीच विवाद होता था। मंगलवार को इसी संदेह को लेकर फावड़े से प्रहार कर हत्या कर दिया। हत्या के बाद 112 पर पुलिस को सूचित करके फरार होगया।
घटना को लेकर एसपी आदित्य लाग्हें के निर्देश पर सीओ स्नेहा तिवारी कोतवाल अतुल प्रजापति के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबीश में जुटी थी। मुखबीर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी युवक को कुचमन रेलवे स्टेशन के हाल्ट से भागने के फिराक पर दबीश देकर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक ने पूछताथ में बताया कि पत्नी का अवैध संबध होने के कारण हत्या की बात कही।
गिरफ्तारी टीम में कोतवाल अतुल प्रजापति,दरोगा दिनेश राम,लक्ष्मीकांत मिश्रा,गोपाल तिवारी,रोहित गौंड,प्रश्विन दूबे,अमित यादव,संदीप रहे।