spot_img
20.6 C
Varanasi
Monday, October 13, 2025

सवा सौ दिनों से भाकपा माले का धरना जारी: एसडीएम को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से बीते सवा सौ दिनों से तहसील परिसर में 23 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके बाद भी समस्या के निस्तारण को लेकर अधिकारी अनजान बने हुए है। सोमवार को संगठन के पदाधिकारियों ने मांगों के निस्तारण के संदर्भ में एसडीएम कुंदन राज कपूर को पत्रक सौपा। समस्या का समाधान होने तक आन्दोलन जारी रखने की बात कही। वक्ताओं ने आरोप लगाया कि तहसील प्रशासन जनता के सवालों को हल करने के बजाय धरना को खत्म करने के लिए दबाव बना रहे हैं।

सकलडीहा इंटर कॉलेज का खेल मैदान बीते चार माह से जलमग्न है। जिसके कारण समीप में संचालित एलटी कॉलेज के छोटे बच्चों का पठन पाठन बाधित है। शिक्षक और कॉलेज प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। पपौरा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर स्मारक पर लगे फोटो को अवांछनीय तत्वों ने फाड़ दिया। इसके अलावा अन्य समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। लेकिन तहसील प्रशासन समस्याओं को सुनकर हल करने के बजाय धरना प्रदर्शन को समाप्त करने का दबाब बना रहे है। वही वक्ताओं ने चेताया कि जब तक समस्याओं का समाधान नहीं होगा तबतक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।

इस मौके पर धरना पर कामरेड अंजना देवी ,श्यामदेई ,रमेश राय, श्रवण कुशवाहा, अरविंद कुमार ,सारनाथ राय ,गुलाबी देवी सहित अन्य रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे आंबेडकर प्रतिमा की स्थापना के बाद भी नाला निर्माण अधूरा: व्यापारियो में आक्रोश

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। सकलडीहा स्टेशन जाने वाली मार्ग पर डा.आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने के बाद भी अधूरा...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks