spot_img
24 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

डोर टू डोर पानी नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

चार माह पूर्व जल जीवन मिशन के तहत शुरू कराया गया था पेयजल आपूर्ति

पानी में प्रेसर नहीं होने से गांव के 250 परिवार को पानी की हो रही है समस्या

परिवर्तन टुडे/चन्दौली
सकलडीहा। क्षेत्र के उकनी पाल राय गांव में जल-जीवन मिशन के तहत चार पांच माह पूर्व पेयजल आपूर्ति डोर टू डोर शुरू कराया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में 250 लोगों को कनेक्शन दिया गया है। पानी में प्रेसर नहीं होने के कारण शोपीश बना हुआ है। शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। सोमवार को पेयजल की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया।

जल जीवन मिशन के तहत उकनी पाल राय गांव में टंकी और पाइप लाइन बिछाई गई है। यहा पर पानी सप्लाई भी शुरू कर दिया गया है।लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि नल से पानी काफी धीमी गति से आ रहा है। ऐसे में काफी समय पानी इकठ्ठा होने में लग रहा है। वही कई घरों में तो पानी पहुच ही नही पा रहा है। ऐसे मे सरकार की हर घर नल से जल पहुचाने की मंशा पर ग्रहण लग रहा है। आक्रोशित लोगों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणो ने पेयजल पाइप की मरम्मत कर तेज सप्लाई शुरू कराये जाने की मांग किया।

विरोध प्रदर्शन करने वालो में शेखर सिंह, लल्लन यादव, सतीश पाण्डेय,जयश्री पाण्डेय, शाहिद अंसारी, आलम, मैहमूम बेगम, रजिया बेगम, कौशिल्या, दुर्गा देवी, कमरुद्दिन, पूजा देवी सहित बड़ी संख्या में महिला और पुरुष रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

भगवान परशुराम सेवा समिति ने बैठक कर, जातीय गुंडागर्दी का किया विरोध

परिवर्तन टुडे चन्दौली सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के बथावर गांव में भगवान परशुराम सेवा समिति की मासिक बैठक रविवार...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks