परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- अभय कुमार
सकलडीहा। कोतवाली क्षेत्र के डेढ़ावल गांव निवासी छुरी राय लगभग (43) वर्ष विद्युत विभाग मे संविदा कर्मी थे। रोज की तरह वह मंगलवार सुबह 9 बजे ड्यूटी के लिए जा रहे थे कि अचानक सीने में तेज दर्द हुआ आवाज सुनकर आस पास के राहगीरों ने निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया जहां रास्ते में जाते समय ही उनकी मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार वह रोजाना की तरह सकलडीहा पावर हाउस पर ड्यूटी के लिए जा रहा थे कि अचानक रास्ते मे सिने मे तेज दर्द हुआ और वह चिलाने लगे। आवाज सुनकर राहगीरों ने धानापुर प्राइवेट हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया। जहां रास्ते मे जाते समय ही उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही पत्नी रीमा, बेटी रागनी 14 वर्ष बेटा निरंजन 10 वर्ष तथा छोटा बेटा नीरज 8 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है।
परिजनों पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा अब बच्चों के शिक्षा कैसे पूरी होगी कैसे परिवार का खर्च चलेगा। मृतक झूरी के सिवाय घर मे कोई और काम करने वाला नहीं था। पांच सदस्यों का खर्चा कैसे चलेगा। वहीं घर में एक ही कमाने वाले रहने के नाते अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।