spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

सच्चा पुत्र वही जो करता है मां की सेवा- योगी आदित्यनाथ

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

मुख्यमंत्री ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ महाअभियान में किया पौधारोपण

आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आजमगढ़ के विकास खंड सठियांव के केरमा गांव में आज ‘एक पेड़ माँ के नाम-2.0’ अभियान के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में सहभाग कर पौधरोपण किया। इस दौरान उन्होंने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान को धरती माता और जन्मदायिनी मां के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक बताया। वैदिक उद्घोष ‘माता भूमिः पुत्रोऽहं पृथिव्याः’ का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सच्चा पुत्र वही है जो अपनी मां की सेवा और रक्षा करता है। उन्होंने कहा कि धरती जमीन का सिर्फ टुकड़ा नहीं है इसके साथ आत्मीय भाव सिर्फ भारत में देखने को मिलता है। धरती माता अगर स्वस्थ है तो हम सब स्वस्थ हैं, अगर धरती बीमार है तो सबके जीवन पर संकट आ जाएगा।

उन्होंने कहा कि “हमने बलरामपुर में एक जल्लाद को गिरफ्तार किया, जो महिलाओं की इज्जत के साथ खेलता था। हम समाज को टूटने नहीं देंगे और राष्ट्र-विरोधी, असामाजिक तत्वों को भी नष्ट करेंगे, साथ ही धरती माता की रक्षा भी करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि आजमगढ़ ने बड़े-बड़े लोगों को चुनाव जिताकर भेजा, लेकिन उन्होंने केवल अपने परिवार का विकास किया और देश को भाषा व जाति के नाम पर बांटने का काम किया।

योगी ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान वर्तमान को संवारने और भविष्य को सुरक्षित करने का संकल्प है। यह अभियान प्रदूषण, सांस की बीमारियों और कार्बन उत्सर्जन के दुष्प्रभावों से बचाने में मददगार है। उन्होंने बताया कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में 204 करोड़ पौधे रोपे गए, जिनमें से 75% से अधिक जीवित हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पांच लाख एकड़ वन क्षेत्र बढ़ा है, जिससे उत्तर प्रदेश हीट वेव से ग्रीन वेव की ओर बढ़ रहा है। यह प्रयास पर्यावरण को स्वच्छ रखने और जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करने में महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ को सांसद बनाने के बाद आजमगढ़ में महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय, संगीत महाविद्यालय और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे जैसी सुविधाएं मिली हैं। साथ ही, जिले में सड़कों का जाल बिछाया गया है। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे एक पौधा लगाएं और उसकी सेल्फी वन विभाग को भेजें, जिसके लिए उन्हें पुरस्कार मिलेगा।

इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री कृष्ण पाल मालिक, भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, पूर्व सांसदगण संतोष सिंह, दिनेश लाल, नीलम सोनकर, संगीता आजाद, एमएलसी विजय बहादुर पाठक, विक्रांत सिंह, पूर्व मंत्री यशवंत सिंह, वंदना सिंह, ध्रुव सिंह, विनोद राजभर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks