परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। विकास खंड क्षेत्र के कटेहरा गांव मे शुक्रवार को ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।
सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में ग्राम चौपाल प्रशासन आपके द्वार के तहत आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत शुक्रवार को सामुदायिक भवन कटेहरा में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें आवास, पेंशन, शौचालय , राशन कार्ड सहित तमाम बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी देने का काम किया गया। इस दौरान बताया गया कि सरकार द्वारा गांव में तमाम योजनाएं चलाई जा रही है। लेकिन जानकारी के अभाव में इसका लाभ ग्रामीण नहीं उठा पाते हैं। ग्राम पंचायत कार्यालय पर समस्त कामों का लेखा-जोखा के साथ-साथ तमाम कार्य कार्यालय पर ही होते हैं।
जाति, आय, निवास, जन्म प्रमाण पत्र ,कुटुम रजिस्टर के साथ-साथ तमाम कार्य पंचायत सहायक के माध्यम से किया जाता है। इसके लिए ब्लॉक का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। इसके साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से भी नौनिहालों गर्भवती महिलाओं को भी लाभान्वित किया जा रहा है। आशा के माध्यम से स्वास्थ्य की भी सुविधा मुहैया कराई जा रही है।
इस मौके पर ग्राम प्रधान वीणा पांडेय, प्रतिनिधि दीपक पांडेय,अनुराधा पांडेय, धर्मेंद्र सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।