spot_img
29.3 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

चौड़ीकरण में उजाड़े गये गरीबों को आवासी सुविधा मुहैया कराये प्रशासन

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
सकलडीहा। भाकपा माले सहित विभिन्न संगठन की ओर से चल रहा अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुक्रवार को ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। इस दौरान भाकपा माले के पदाधिकारियों ने बनवासियों को आवासी सुविधा मुहैया कराये जाने सहित अन्य मांगों को लेकर जमकर भड़ास निकाला। 23 सूत्री मांगों को पूरा होने तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दिया।

वक्ताओं ने कहा कि भाकपा माले केन्द्र और प्रदेश की सरकारी सिर्फ सड़कों का विकास पूंजीपतियों के लिये कर रही है। जिससे उनका आवागमन बेहतर हो सके और उनका सामान आसानी से एक जिला और प्रदेश से दूसरे जिला और प्रदेश में जा सके। लेकिन सड़क निर्माण के बहाने उजाड़े जा रहे गरीबों के आशियाना और मुआवजा देने के नाम पर कार्यदायी संस्था के लोग सिर्फ कोरमपूर्ति कर रहे है। चंदौली से सैदपुर तक कई गरीब वनवासी सहित अन्य गरीबों को हटाया गया। लेकिन आज तक उन्हें बरसात शुरू होने के बाद भी छत मुहैया नहीं हो पाया। आवंटन होने के बाद भी आवास निर्माण का कार्य शुरू नहीं हो पाया। कार्यदायी संस्था की ओर से सिर्फ कोरा आश्वासन दिया जा रहा है। वक्ताओं ने अवैध रूप से किये गये अवैध अतिक्रमण बाहा और नाला पर से हटाने की मांग किया। इसके साथ ही 23 सूत्री मांगों को दोहराते हुए धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दिया।

इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में किसान महासभा के जिला अध्यक्ष श्रवण कुशवाहा, शशिकांत, रमेश राय, डॉ. सुदर्शन राय, शिवपूजन कवि, अमित कुमार, राजू चौहान, रेखा देवी, अंजना देवी, जितेंद्र यादव, चंदू यादव, कामरेड कृष्णा राय,उमानाथ चौहान आदि मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks