spot_img
26.4 C
Varanasi
Sunday, October 12, 2025

दो सूत्रीय समस्याओं को लेकर ग्रामीणों ने नीरज अग्रहरि पत्रकार के नेतृत्व में ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ को सौंपा पत्रक

spot_img
spot_img
जरुर पढ़े
रजनी कांत पाण्डेय
रजनी कांत पाण्डेय
मैं रजनीकांत पाण्डेय पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ इस दौरान कई राष्ट्रिय समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त ख़बरों के डिजिटल माध्यम को चुना है,मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की खबरों को प्रमुखता से उठाना है एवं न्याय दिलाना है जिसमे आपका सहयोग प्रार्थनीय है.

परिवर्तन टुडे चन्दौली
धानापुर। कमालपुर कस्बा में समस्याओं के निदान के लिए ग्रामीणों ने नीरज अग्रहरि पत्रकार के नेतृत्व में शनिवार को ब्लॉक प्रमुख अजय सिंह बीडीओ विजय कुमार को दो सूत्रीय मांग पत्र दिया। जनसमस्याओं को देखते हुए ब्लॉक प्रमुख व बीडीओ ने जल्द से जल्द समस्या निदान का आश्वासन दिया। वही लापरवाही पर संबंधित पर कार्रवाई करने का संकेत दिया।

कमालपुर बाजार के वार्ड नंबर 12 के पुलिया के समीप बिंद,माली, ठठेरा, मुस्लिम, यादव, कुम्हार के घरों का गंदा पानी नाली के माध्यम से गंदा नाला में जाता है। जबकि कई सालों से पुलिया के समीप आए दिन नाली जाम होने से नाबदान का पानी सड़क पर बहता है। इससे कस्बा वासियों को मजबूरन नाबदान के पानी से होकर आवागमन करने में मजबूर होना पड़ता है।

वही कमालपुर ग्राम सभा के नई बाजार में आधा अधूरा नाली सफाई कार्य में नाली की तली टूट गई है। जबकि लगभग एक महीने से नाली खुदाई का मलबा दुकानदारों के दुकान के सामने रखा गया है।इससे बरसात के मौसम में बारिश से मिट्टी बहकर सड़क व दुकान की तरफ जाने से तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त दोनों समस्याओं के निदान के लिए ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई बावजूद समस्या का निदान नहीं हो सका।

बीते दिनों ग्रामीणों ने नीरज अग्रहरि पत्रकार से समस्या से निदान दिलवाने का मांग रखी। इस पर शनिवार को ग्रामीणों के साथ उक्त दोनों समस्याओं के निदान के लिए ब्लॉक प्रमुख धानापुर अजय सिंह व बीडीओ धानापुर विजय कुमार से मिलकर समस्या का निदान करने का मांग किया गया। इस पर जल्द से जल्द समस्या के निदान का भरोसा दिया गया।

इस मौके पर नीरज अग्रहरि पत्रकार, इमरान अली बीडीसी,मोनू गुप्ता, अहमद अली, बिनोद बिंद, सुधीर कुमार, एनुदीन, शंभू बिंद, विजय यादव, ताहिद हुसैन, संजीत यादव, नसरुदीन, चेतन जायसवाल, बिनोद जायसवाल, अशोक अग्रहरि, इरफान अली, अंकित यादव,मोनू ठठेरा आदि रहे।

spot_img
spot_img
लेटेस्ट पोस्ट

सकलडीहा मे छोटे आंबेडकर की प्रतिमा स्थापित होने पर समर्थकों ने किया हंगामा

परिवर्तन टुडे चन्दौलीसकलडीहा। कस्बा मे हाइवे निर्माण की जद में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा आ रही थी। प्रतिमा को...

ख़बरें यह भी

error: Content is protected !!
Enable Notifications OK No thanks