दंगल कमेटी के नीरज अग्रहरि अध्यक्ष दिनेश गुप्ता महामंत्री बने
परिवर्तन टुडे चन्दौली
Story By- नीरज अग्रहरि
कमालपुर। कस्बा स्थित इमामबाड़ा के समीप शुक्रवार को देर शाम दंगल कमेटी की बैठक व्यवस्थापक पूर्व प्रधान दयाराम यादव के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इसमें आगामी दिनों तीन अक्तूबर को होने वाले विराट कुश्ती दंगल प्रतियोगिता पर विचार विमर्श किया गया। वही इस बार दंगल को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से नीरज अग्रहरि पत्रकार को अध्यक्ष व दिनेश गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारियों का चयन किया गया।

सैकड़ों साल से दशहरा के दूसरे दिन होता चला आ रहा है कुश्ती दंगल
सैकड़ों सालों से कमालपुर कस्बा स्थित इमामबाड़ा परिसर में दशहरा के दूसरे दिन विराट कुश्ती का आयोजन होता है। कमालपुर कस्बे में सैकड़ों वर्षों से रामलीला व दशहरे के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय इण्टर कालेज के मैदान में मेला व दूसरे दिन व्यापारियों व दंगल कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में विराट कुश्ती दंगल कराया जाता है। विराट कुश्ती दंगल में राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय पहलवान व रेलवे डीएल डब्लू के नामी गिरामी पहलवान प्रतिभाग करते है। इस बार दंगल कमेटी ने प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया।
इसमें संरक्षक मदन मोहन रस्तोगी,राजीव अग्रहरि, व्यवस्थापक दयाराम यादव पूर्व प्रधान, अध्यक्ष नीरज अग्रहरि पत्रकार, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, संजय रस्तोगी, मुकुंद जायसवाल, महामंत्री दिनेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल,मंत्री मनोज अग्रहरि,दिलीप त्रिशूलिया,सच्चिदानंद गुप्ता उर्फ मोनू, पप्पू वर्मा, संगठन मंत्री भरत रस्तोगी, पीयूष यादव, अभिलाष यादव उर्फ पप्पू को बनाया गया।इस मौके पर मदन मोहन रस्तोगी,शिवजी वर्मा ,मनोज यादव, गणेश अग्रहरि, पीयूष यादव, सोनू गुप्ता, भरत रस्तोगी, बिनोद जायसवाल, विकास गुप्ता, विपिन रस्तोगी, अशोक अग्रहरि, पप्पू अली, इमरान अली आदि रहे।